Search

गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के दिल्ली स्थित ठिकानों पर CBI रेड, AAP बोली-BJP की साजिश व डर का नतीजा

Delhi :   आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के दिल्ली स्थित ठिकानों पर आज गुरुवार सुबह सीबीआई ने छापेमारी की है. विदेशी चंदा (FCRA) कानून के कथित उल्लंघन मामले में एजेंसी ने यह कार्रवाई की है. इससे पहले बुधवार को सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था. वहीं अब दिल्ली स्थित पाठक के ठिकानों की सीबीआई तलाशी ले रही है. तलाशी लेने के बाद सीबीआई की टीम रवाना हो गयी. https://twitter.com/AHindinews/status/1912758750269612274

https://twitter.com/ANI/status/1912722953009066075

सीबीआई रेड को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है. पार्टी का आरोप है कि जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारियां तेज हुईं, बीजेपी ने साजिश के तहत यह छापेमारी करवायी.
दिल्ली की पूर्व मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड करने पहुंच गयी. गुजरात में आप ही भाजपा को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है. इतने सालों में भाजपा को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. 
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा कि बीजेपी का गंदा खेल फिर शुरू, गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI पहुंची है. मोदी सरकार ने आप को खत्म करने का हर हथकंडा अपना कर देख लिया, लेकिन फिर भी उनको चैन नहीं, गुजरात में बीजेपी की हालत पतली है.  जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात का सहप्रभारी बनाया गया, उनको धमकाने के लिए सीबीआई भेज दी.
 
दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा कि गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर CBI रेड. ये कोई इत्तेफाक नहीं, ये बीजेपी की डर से निकली हुई साजिश है. भाजपा जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है. डर की गूंज, सीबीआई की दस्तक में साफ सुनाई दे रही है. 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp