Search

CBI ने घूसखोर लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार के घर से 2.26 करोड़ रुपये किए जब्त

New Delhi : सीबीआई ने घूसखोरी के आरोप में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और एक निजी व्यक्ति विनोद कुमार को गिरफ़्तार किया है. कर्नल के घर से 2.26 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं. इसमें घूस के रूप में ली गयी तीन लाख रुपये की राशि भी शामिल है. कर्नल ने रक्षा उत्पाद और निर्यात से जुड़ी दुबई की कंपनी को मदद करने के लिए तीन लाख रुपये घूस ली थी.


सीबीआई को गुप्त स्रोतों से इस बात की जानकारी मिली थी कि कर्नल शर्मा रक्षा उत्पाद से जुड़ी कंपनियों को मदद करने के लिए घूस लेते हैं. इस सूचना की प्रारंभिक जांच के बाद सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की. इसमें कर्नल दीपक शर्मा (उप योजना अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं निर्यात, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय) और उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली (कमांडिंग ऑफिसर, 16 इन्फैंट्री डिवीजन ऑर्डनेंस यूनिट, श्रीगंगानगर, राजस्थान) सहित अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया. इसमें कंपनियों से घूस लेकर अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया. इसके अलावा कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधियों के कर्नल के नियमित संपर्क मे रहने का आरोप लगाया गया.


सीबीआई ने मामले की जांच में पाया कि कंपनी के निर्देश पर विनोद कुमार ने 18 दिसंबर को कर्नल को घूस के रूप में तीन लाख रुपये दिये थे.इसके के बाद सीबीआई ने 20 दिसंबर को कर्नल दीपक शर्मा के दिल्ली स्थित आवास और उनकी पत्नी के गंगानगर स्थित ठिकानों के अलावा कंपनी से जुड़े लोगों के बेंगलूरु स्थिति ठिकानों पर छापा मारा. छापामारी के दौरान कर्नल दीपक शर्मा के घर से 2.26 लाख रुपये सहित अनेक दस्तावेज जब्त किये गये. जब्त की गयी इस राशि में घूस के रूप में लिये गए तीन लाख रुपये भी शामिल हैं. सीबीआई को गंगानगर स्थित ठिकानों से 10 लाख रुपये नक़द मिले.

 छापामारी के बाद सीबीआई ने कर्नल शर्मा और निजी कंपनी के प्रतिनिधि विनोद कुमार को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश किया. सीबीआई के अनुरोध पर न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों को 23 दिसंबर तक के लिये पुलिस रिमांड देने का आदेश दिया. इस आदेश के आलोक में सीबीआई दोनों अभियुक्तों को रिमांड पर पूछताछ कर रही है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp