Ranchi: घूस लेते गिरफ्तार किये गये गैरिसन इंजीनियर साहुल रातुसरिया को अगले और दो दिनों तक CBI के सवालों का जवाब देना होगा. इंजीनियर की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सोमवार को को CBI की टीम साहूल को CBI की विशेष कोर्ट में लेकर पहुंची और उससे दुबारा पूछताछ करने की अनुमति मांगी. जिसके बाद कोर्ट ने एजेंसी को इंजीनियर से दो दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति दी है. गिरफ्तार इंजीनियर से अब तक हुई पूछताछ के दौरान इस बात की जानकारी मिली है कि ठेकेदारों से हर भुगतान के लिए दो प्रतिशत की दर से कमीशन लिया जाता है. कमीशन की रकम का बंटवारा दूसरे अफसरों के बीच किया जाता है. दरअसल सीबीआई ने एक ठकेदार की शिकायत के बाद पिछले बुधवार की शात गैरिसन इंजीनियर को उसके कार्यालय से 40.50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीबीआइ ने इंजीनियर के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान इंजीनियर के घर से 80 लाख रुपये नकद, 50 लाख रूपये के जेवरात और शेयर में दो करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये हैं. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-gets-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-dia-mirza-in-support-of-rhea/">सुशांत
सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को मिला क्लीन चिट, रिया के सपोर्ट में दीया मिर्जा
गैरिसन इंजीनियर से और दो दिन पूछताछ करेगी CBI, कोर्ट ने दी अनुमति

Leave a Comment