New Delhi: सीबीएसई 2021 में होने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ अहम बैठक की. केंद्रीय मंत्री ने वर्तमान स्थिति, ऑनलाइन शिक्षा, सभी राज्यों की तैयारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एनईपी 2020 के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की. देश भर में लाखों सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्र बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के बारे में किसी घोषणा का इंतजार कर रहे थे. मगर बैठक के दौरान इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया. जानकारी के अनुसार, मंत्रालय परीक्षाओं को रद्द करने पर सहमत नहीं हुआ है. लेकिन उसने इसे खारिज भी नहीं किया है. इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने बताया था कि सीबीएसई परीक्षाओं पर फैसला 24, 25 मई तक होने की उम्मीद है. सीबीएसई ने भी शुक्रवार को बताया था कि परीक्षा को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
परीक्षा और मौजूदा स्थिति पर बैठक में हुई चर्चा
सीबीएसई 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के अलावा मौजूदा स्थिति पर चर्चा बैठक का प्राथमिक फोकस था. देश के सभी छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई है. नर्सरी दाखिले से लेकर पीएचडी स्तर के पाठ्यक्रमों तक लॉकडाउन और परीक्षा में देरी के कारण हर छात्र प्रभावित हुआ है. बैठक सुबह 11 बजे वर्चुअल मोड में आयोजित की गयी. कक्षा 12 की परीक्षाओं पर जल्द ही और अपडेट की उम्मीद है.
बोर्ड और केंद्र सारकार से अभिभवक कर रहे अनुरोध
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और केंद्र सरकार को देश भर के छात्रों और अभिभावकों के अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं. जिसमें कोविड -19 महामारी के कारण आगामी सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का आग्रह किया जा रहा है. सीबीएसई ने अभी तक कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए कोई तारीख जारी नहीं की है.
जबकि कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. 14 मई को, सीबीएसई द्वारा यह घोषणा की गई थी कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है. साथ ही ऐसा खबर थी कि जून में कोई फैसला लिया जा सकता है.