Lagatar Desk : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर सकता है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की हाई पावर कमेटी 12वीं बोर्ड परीक्षा पर अंतिम निर्णय लेगी. कमेटी 10वीं बोर्ड की तरह छात्रों के लिए नई मूल्यांकन नीति भी जारी कर सकती है. 1 जून को देशभर में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के बाद कमेटी की बैठक होगी.
सीबीएसई के अफसरों ने संकेत दिया कि यदि कोरोना वायरस संक्रमण से स्थिति और बिगड़ती है, तो सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर नई मूल्यांकन नीति का पालन कर सकती है. लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. सीबीएसई ने ने कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है.
जुलाई के बाद परीक्षा लेने की चर्चा भी है
दूसरी ओर, खबरें मिल रही हैं कि सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा जुलाई के बाद हो सकती हैं. देशभर में कोरोना वायरस महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, यह भी कहा जा रहा है कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं केवल जुलाई में आयोजित की जा सकती हैं. इसे आगे बढ़ाने पर छात्रों को हायर एडुकेशन के लिए एडमिशन की मुश्किलें होंगी.
सीबीएसई अधिकारी के अनुसार यदि परीक्षा जुलाई में आयोजित नहीं की जा सकी, तो हम परीक्षा आयोजित करने में और देरी नहीं कर सकते. चूंकि पूरी परीक्षा प्रक्रिया में एक महीने से अधिक समय लगता है, जिसमें कॉपियों का मूल्यांकन और परिणाम की घोषणा भी शामिल है. ऐसे में परिणाम अगस्त के अंत तक घोषित किया जाएगा, तो छात्र विभिन्न संस्थानों, उच्च शिक्षा संस्थानों में एडमिशन कैसे लेंगे.