NewDelhi : कोरोना के बढ़ते संक्रमण से स्थगित की गयी 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला जल्द ही आ सकता है. CBSE-ICSE बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला लेने के लिए रविवार को केंद्रीय मंत्रियों की हाई लेवल बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की. साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक व अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद थे. बैठक को खबरें हैं कि CBSE 12वीं की परीक्षा के डेट्स की घोषणा शिक्षामंत्री 1 जून को करेंगे.
इसे भी पढ़ें – संक्रमण की दूसरी लहर में परिजनों को खोने से बच्चे मानसिक तनाव से गुजर रहे, नहीं हो CBSE 12वीं परीक्षा: हेमंत सोरेन
कैंसल नहीं होंगे एग्जाम
मंत्रियों की बैठक देर तक चली. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. सूत्रों के हवाले से खबर है कि 2वीं परिक्षाएं रद्द् नहीं होंगी. बल्कि जुलाई महीने में परीक्षा आयोजित होगी. यहां बता दें कि बीते साल भी कोरोना प्रोटोकाल के अंतर्गत 12वीं की परीक्षा ली गयी थी. लेकिन इस साल जुलाई में होने वाली परीक्षा कैसे ली जायेगी. ये स्पष्ट नहीं है. परीक्षा का फॉर्मेट क्या होगा औ कब और कैसे लिया जायेगा, ये 1 जून को ही स्पष्ट हो पायेगा. शिक्षा मंत्री निशंक इसकी जानकारी देंगे.
दिल्ली सरकार सरकार नहीं है परीक्षा के पक्ष में
12वीं की परीक्षा को लेकर हुई बैठक में दिल्ली् के उपमुख्यीमंत्री मनीष सिसोदिया ने परीक्षा पर आपत्ति जतायी है. सिसोदिया का कहना है कि दिल्लीप सरकार 12वीं की परीक्षा किसी भी तरह आयोजित करने के पक्ष में नहीं है. सिसोदिया ने कहा कि बोर्ड की ओर से दिये गये दोनो ऑप्शं स उन्हेंर सही नहीं लगे. सिसोदिया ने कहा कि 12वीं के छात्रों को पिछले रिकॉर्ड के आधार पर ही पास किया जाना चाहिए. साथ ही कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी जा चुकी है. साथ ही इस लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की बात कही जा रही है. तो ऐसे में एक अभिभावक की तरह हमें सोचना चाहिए और परीक्षा को रद्द कर देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – WHO की चीफ साइंटिस्ट ने कहा, कोरोना से बच्चों को बचाने में गेम चेंजर साबित होगी भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन