Lagatar Desk : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 88.39 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर है. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 1704367 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और 14,96,307 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं.
हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है. CBSE के मुताबिक, 91.64% लड़कियां 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% रहा. इस तरह लड़कियां लड़कों से 5.94% आगे रहीं.
CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 5 फीसदी अधिक अंक हासिल किए हैं. बता दें कि सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी.
Girls outshine boys by over 5 percentage points in CBSE class 12 board exams: Examination Controller Sanyam Bhardwaj.
88.39 per cent students pass class 12 board exams, marginally up by last year's pass percentage: CBSE. pic.twitter.com/ZkVPfbOfiY
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2025
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जायें.
- फिर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.