सीबीएसई 12 वीं में केंद्रीय विद्यालय वन का रिजल्ट सौ प्रतिशत
Dhanbad : केंद्रीय विद्यालय वन के विद्यार्थियों का सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम सामान्य रहा. साइंस के टॉपर अग्निस बाउरी को 91.6 % अंक प्राप्त हुए. जबकि दूसरे स्थान पर रही अंकिता कुमारी को 90.2 और तीसरे स्थान पर रहे काशिफ को 90 % अंक प्राप्त हुए हैं. आर्ट्स में खुश्मीत कौर ने 96 % अंक प्राप्त कर प्रथम, रूद्र प्रताप ने 92.1% अंक प्राप्त कर द्वितीय और आद्या सिन्हा ने 91.8% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्कूल का कॉमर्स का रिजल्ट सामान्य से नीचे रहा. यहां के अनिमेष साव 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम, संदीप मंडल और मोना सिंह 82.6 % अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरे और विभांशु कुमार 82.2% अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरे स्थान पर रही. स्कूल के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस वर्ष स्कूल से 12वीं में कुल 126 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. सभी विद्यार्थी पास हो गए. स्कूल का रिजल्ट 100 % रहा. [wpse_comments_template]

Leave a Comment