Search

CBSE Board : 10 वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

Lagatar Desk  : सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है. छात्र cbseresults.nic.in,">http://cbseresults.nic.in/">cbseresults.nic.in,

cbse.nic.in">https://www.cbse.gov.in/">cbse.nic.in

और cbse.gov.in">https://www.cbse.gov.in/">cbse.gov.in

पर अपने परिणाम देख सकते हैं.DigiLocker की वेबसाइट-digilocker.gov.in">https://www.digilocker.gov.in/dashboard">digilocker.gov.in

 में भी देख सकते है रिजल्ट. 10 वीं में 99.04 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इसे भी पढ़ें - 6th">https://lagatar.in/6th-jpsc-case-jpsc-will-withdraw-appeal-petition/122734/">6th

JPSC मामला: JPSC वापस लेगी अपील याचिका, अब तक 140 अभ्यर्थी पहुंच चुके हैं HC की डबल बेंच

ऐसे देखें डाउनलोड करें मार्कशीट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं. 
  • होमपेज पर ‘CBSE Results’ लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद ‘CBSE Class 10 Result 2021’ लिंक पर क्लिक करें
  • पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें
  • जिसके बाद सीबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahuls-breakfast-meet-a-strategy-was-made-to-surround-the-modi-government-with-the-leaders-of-17-parties-reached-parliament-on-a-bicycle/122724/">राहुल

की ब्रेकफास्ट मीट, 17 पार्टियों के नेताओं के साथ मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनी, साइकिल पर संसद पहुंचे

रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया है

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण CBSE  ने 10 वीं की परीक्षा नहीं ली है.  10वीं  का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया है. जो छात्र इस रिजल्ट से  खुश नहीं होंगे. उन्हें एग्जाम देकर अंक हासिल करने का मौका दिया जाएगा. छात्रों को  नंबर 20 अंक इंटरनल असेसमेंट मौजूदा पॉलिसी के आधार पर मिला है. जबकि बाकी बचे 80 नंबर नये तरीके से तैयार की गयी पॉलिसी के आधार पर मिला है. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/tremendous-jump-in-the-stock-market-sensex-crossed-53-thousand-nifty-also-close-to-16-thousand/122698/">शेयर

बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 53 हजार के पार पहुंचा, निफ्टी भी 16 हजार के करीब
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp