Search

8 फरवरी को होगा CBSE का CTET परीक्षा, 132 शहरों में होंगी आयोजित

Ranchi : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 21वां संस्करण आगामी 8 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने घोषणा कर दी है.  यह परीक्षा देशभर के 132 शहरों में 20 भाषाओं में संपन्न होगी.

 

सीटीईटी परीक्षा में पेपर-I और पेपर-II दोनों शामिल होंगे. पेपर-I प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) के शिक्षकों के लिए और पेपर-II उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक) के शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाता है.

 

सीबीएसई ने बताया कि परीक्षा से संबंधित विस्तृत सूचना बुलेटिन, जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहरों और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण होगा, शीघ्र ही सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा.

 

बोर्ड ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही सूचना बुलेटिन डाउनलोड करें और आवेदन करने से पहले उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें.  इच्छुक अभ्यर्थियों को सीटीईटी की वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp