Search

CBSE: वैष्णवी, कृष्णांशु साइंस, केशव कॉमर्स और तनुश्री रही आर्ट्स की धनबाद जिला टॉपर

Dhanbad. सीबीएसई 12वीं में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के वैष्णवी कुमार, कृष्णांशु चौधरी संयुक्त रूप से साइंस के जिला टॉपर बने हैं. दोनों को 98.2% अंक प्राप्त हुआ. कॉमर्स में दिल्ली पब्लिक स्कूल के केशव दारूका ने 98.8% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया, वही आर्ट्स में धनबाद पब्लिक स्कूल की तनुश्री ने 97.8% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया.

साइंस टॉप फाइव

1.  वैष्णवी कुमार, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, 98.2 प्रतिशत 1.  कृष्णांशु चौधरी, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, 98.2 प्रतिशत 2.  कुमार आशुतोष, धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम : 97.8 प्रतिशत 2. मो.असद्दुर रहमान, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर : 97.8 प्रतिशत 3. निलय चौधरी, दिल्ली पब्लिक स्कूल : 97.4 प्रतिशत

कॉमर्स टॉप थ्री 

1.  केशव दारुका, दिल्ली पब्लिक स्कूल ,  98.8 प्रतिशत 1. सोनल अग्रवाल, दिल्ली पब्लिक स्कूल,  98.8 प्रतिशत 2. ऐश्वर्या अग्रवाल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, 98. 4 प्रतिशत 2.  कृष्णा सर्राफ, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर : 98 .4 प्रतिशत 3 - तिषा माकन, डीएवी, सिजुआ, 98.2 प्रतिशत

आर्ट्स टॉप थ्री

1.  तनुश्री, धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम , 97.8 प्रतिशत 2.  अंश पाठक दिल्ली पब्लिक स्कूल , 97 प्रतिशत 3.  नंदनी श्री दिल्ली पब्लिक स्कूल, 96.8 प्रतिशत यह भी पढ़ें : DPS">https://lagatar.in/dhanbad-nilay-keshav-sonal-and-ansh-12th-toppers-in-dps/">DPS

में निलय, केशव, सोनल और अंश 12 वीं के टॉपर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp