New Delhi : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शिक्षकों और विद्यालय प्रशासकों के लिए डिस्लेक्सिया (पठन अक्षमता) पर पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है. यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और इसका उद्देश्य शिक्षकों में समावेशिता तथा विशेष शिक्षण आवश्यकताओं वाले छात्रों के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है.
यह प्रशिक्षण CIET-NCERT द्वारा आयोजित किया जा रहा है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 में उल्लिखित समावेशी शिक्षा के सिद्धांतों के अनुरूप है. इस पहल का उद्देश्य डिस्लेक्सिया से प्रभावित विद्यार्थियों के लिए प्रभावी शिक्षण रणनीतियों का विकास करना है.
कार्यक्रम की मुख्य विषयवस्तु इस प्रकार है-
1. 27 अक्टूबर: कक्षा में SLDs (Specific Learning Disabilities) की समझ और पहचान.
2. 28 अक्टूबर: लर्निंग स्टाइल्स व पाठ्यक्रम में अनुकूलन.
3. 29 अक्टूबर: व्यक्तिगत शिक्षण योजनाएं (IEPs).
4. 30 अक्टूबर: समावेशी मूल्यांकन.
5. 31 अक्टूबर: समावेशी कक्षाओं के लिए एआई समाधान.
सत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे, और इनमें संकेत भाषा (Sign Language) की सुविधा भी उपलब्ध होगी. प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे यदि वे सभी पांच सत्रों में शामिल होते हैं और ऑनलाइन क्विज में 70% से अधिक अंक प्राप्त करते हैं.
ये सत्र PM eVidya DTH TV चैनलों और NCERT के YouTube चैनल (@NCERTOFFICIAL) पर दोपहर 12:30 से 1:15 बजे तक लाइव प्रसारित किए जाएंगे.
ऑनलाइन पंजीकरण हेतु लिंक
अधिक जानकारी के लिए https://ciet.ncert.gov.in/activity/csld सीबीएसई ने सभी संबद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से इस जानकारी को शिक्षकों तक पहुंचाने और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

Leave a Comment