Search

CBSE RESULT : 10वीं में झारखंड के 92.16%, 12वीं में 88.16% छात्र पास

 लड़कियों ने मारी बाजी Ranchi :  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड में इस बार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 92.16% और 12वीं में 88.16% विद्यार्थी सफल हुए हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा की बात करें तो झारखंड से 80,242 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए थे, जिनमें 46,133 छात्र और 34,109 छात्राएं शामिल थीं. परीक्षा में शामिल हुए 79,595 में से 73,351 विद्यार्थी पास हुए हैं. राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का रिजल्ट 95.0% रहा, लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा. इस तरह लड़कियां लड़कों से 2.37% आगे रहीं.
क्या है झारखंड के रिजल्ट की फैक्ट फाइल - कुल पास प्रतिशत : 92.16% - छात्रों का पास प्रतिशत : 92.20% - छात्राओं का पास प्रतिशत : 92.09% - छात्रों और छात्राओं के पास प्रतिशत में अंतर : 0.11%
2024 के रिजल्ट की फैक्ट फाइल - 2024 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी हुआ था. - पिछले साल 10वीं में सीबीएसई बोर्ड के 93.06% स्टूडेंट्स पास हुए थे.
12वीं बोर्ड में झारखंड के 88.16 फीसदी विद्यार्थी पास सीबीएसई 12वीं परीक्षा में झारखंड के 88.16 विद्यार्थी सफल रहे हैं. इसमें भी लड़कियों ने बाजी मारी है. झारखंड की 89.47 फीसदी छात्राएं बोर्ड परीक्षा में सफल हुई हैं. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 87.05% रहा. इस तरह छात्रों के मुकाबले 2 फीसदी अधिक लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं.
12वीं परीक्षा के रिजल्ट की फैक्ट फाइल (झारखंड) - कुल पास प्रतिशत : 88.16% - लड़कियों का पास प्रतिशत : 89.47% - लड़कों का पास प्रतिशत : 87.05% - परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की संख्या : 49110 - पास हुए छात्रों की संख्या : 43294
 
परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की संख्या - कुल रजिस्टर्ड छात्र : 49628 - छात्रों की संख्या : 26596 - छात्राओं की संख्या : 22514
Follow us on WhatsApp