Ranchi : सीसीएल मुख्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अप्रैल 2025 में सेवानिवृत्त हुए 74 कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. इनमें मुख्यालय के 7 कर्मचारी भी शामिल थे.
समारोह में निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के परिवारजन उपस्थित थे.
इस अवसर पर एक वीडियो फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यकाल, योगदान और अनुभवों को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया. उपस्थित सभी लोगों ने सीसीएल के साथ बिताए अपने सफर को साझा किया और कंपनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
निदेशक (कार्मिक) मिश्र ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी हमेशा सीसीएल परिवार का अभिन्न हिस्सा रहेंगे. उनके अनुभव और योगदान से कंपनी को निरंतर प्रगति मिली है. मुख्य सतर्कता अधिकारी कुमार ने भी सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (कल्याण) श्रीमती रेखा पांडेय ने किया. आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न विभागों का सराहनीय योगदान रहा.