Search

सीसीएल प्रबंधन स्थानीय लोगों को दे रोजगार : मदन महतो

बेरमो : झारखंड सरकार ने निजी क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को 75 फीसदी रोजगार देने का फैसला पिछले दिनों किया है. इस निर्णय के निमित्त झारखंड मुक्ति मोर्चा के फुसरो नगर अध्यक्ष मदन महतो की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया है कि, यदि सीसीएल प्रबंधन स्थानीय लोगों को 75 फीसदी रोजगार नहीं देता है तो उनका हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा. इस सवाल को लेकर 28 नवंबर को अमलो कर्बला मैदान में महारैली का आयोजन किया जाएगा. महारैली का निर्णय समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में मदन महतो ने कहा कि बेरमो के विस्थापित गांवों में पार्टी के बैनर तले जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. लोग जागरूक हों और अपने अधिकार के लिए संघर्ष में भाग लें. उन्होंने कहा कि विस्थापित गांव पिछरी, अंगवाली, चलकरी सहित फुसरो नगर के 28 वार्ड और अन्य विस्थापित गांव के लोगों को एकजुट कर  महारैली के माध्यम से सीसीएल प्रबंधन को राज्य सरकार के निर्णय को लागू करवाना है. बैठक में स्पोर्ट्स विंग जिला अध्यक्ष भोलू खान, केंद्रीय सदस्य बनबीर मिश्रा, जिला संयुक्त सचिव पानबाबू केवट, विगन सोनी, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष संतोष महतो, नगर उपाध्यक्ष शकंर बेसरा, अनिल रजवार, दौलत महतो, अजय साव, युवा अध्यक्ष सुरज बाउरी, मो.अखतर अंसारी, ढोरी एरिया सचिव जयन्त मेहता, जिला मीडिया प्रभारी बिकी महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : आया">https://lagatar.in/wedding-season-has-come-the-shehnai-will-resonate/">आया

शादी का मौसम, गूंजेगी शहनाई [wpse_comments_template]                

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp