Search

बेरमो में सीसीएल कर्मी कार से नाला पार करते समय पानी में बहने से बचे

Bermo: बेरमो कोयलांचल के CCL कर्मी गुरुवार को पानी में बहने से बच गए. सीसीएल कर्मी दो अन्य सहयोगियों के साथ कार से कल्याणी ड्यूटी करने जा रहे थे.

छोटे नाले भी उफान पर हैं

जानकारी के अनुसार बारिश के कारण बड़ी नदियों के अलावा छोटे-छोटे नाले भी उफान पर हैं. गुरुवार की सुबह सीसीएल कर्मी शशि भूषण सिंह, आदित्य कुमार शर्मा व सरजू शर्मा नाला पार करते समय बहने से बच गए. सुबह शशि भूषण अपने कार से अन्य दो सहयोगियों के साथ कल्याणी ड्यूटी करने जा रहे थे. कारी पानी और कल्याणी के बीच एक नाले में बने पुल को पार कर रहे थे. उस पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. इन लोगों को पानी के तेज बहाव का अंदाजा नहीं लगा और वे वैगनआर को पार करने लगे. जैसे ही पुल के बीच गाड़ी पहुंची की कार रूक गई. पानी की रफ्तार की वजह से धीरे-धीरे गाड़ी पलट गई. आसपास के लोगों ने किसी तरह तीनों को पानी से बाहर निकाला. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/employees-of-five-organizations-under-tata-motors-community-service-will-get-a-bonus-of-rs-12151/">टाटा

मोटर्स सामुदायिक सेवा के अंतर्गत आने वाली पांच संस्थाओं के कर्मियों को मिलेगा 12151 रुपए बोनस

बारिश से कई नाले टूट चुके हैं

सीसीएल के ढोरी, बीएन्डके और कथारा क्षेत्र में संचालित खदानों की भी यही स्थिति बतायी जाती है. सभी जगह बारिश के कारण कई नाले टूट चुके हैं. फुसरो बाजार की बात करें तो बाटा गली में घरों में पानी घुस गया है. पानी की निकासी के लिए नगर परिषद की ओर से कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. इसके कारण रेफरल अस्पताल और बेरमो प्रखंड कार्यालय के मेन गेट के पास भी जलजमाव हो गया है. इसे भी पढ़ें- प्रकृति">https://lagatar.in/kaushik-chatterjee-of-tata-steel-joins-tnfds-task-force-to-deal-with-nature-related-risks/">प्रकृति

से संबंधित जोखिमों से निपटने के लिए टीएनएफडी के टास्कफोर्स में शामिल हुए टाटा स्टील के कौशिक चटर्जी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp