alt="" width="600" height="400" />

सीसीएल ने स्कूलों को दिए पंखे और डेस्क, बच्चों को पढ़ाई में मिलेगी राहत

Argadda : सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) के अरगड्डा क्षेत्र ने अपनी CSR योजना के तहत दो स्कूलों को पंखे और ड्यूल डेस्क दिए हैं.इसका फायदा स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को मिलेगा. इस पहल के तहत सरस्वती विद्या मंदिर, सिरका को 60 ड्यूल डेस्क और 15 सीलिंग पंखे दिए गए, वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल, गिद्दी-ए को 40 ड्यूल डेस्क और 15 पंखे मिले. यानी कुल मिलाकर 100 डेस्क और 30 पंखों का वितरण हुआ. सीसीएल का कहना है कि इसका मकसद बच्चों को बेहतर बैठने की व्यवस्था और गर्मी में राहत देना है, ताकि वे आराम से पढ़ाई कर सकें.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-23-4.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" />