Ranchi : कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए एक सराहनीय पहल की है.
कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत एक सिलाई प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र की शुरुआत की है, जहां महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इस केंद्र में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) से मान्यता प्राप्त “सेल्फ-एम्प्लॉयड टेलर” नामक कोर्स संचालित किया जाएगा. प्रशिक्षण की अवधि कुल 97 दिन की होगी, जिसमें प्रतिदिन 4 घंटे की कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि महिलाएं अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ इस प्रशिक्षण में भी भाग ले सकें.
प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को इंडस्ट्रियल सिलाई मशीन, फुट ऑपरेटेड मशीन, ओवरलॉक मशीन जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही प्रत्येक महिला को सिलाई किट भी प्रदान की जाएगी, जिससे प्रशिक्षण में किसी प्रकार की असुविधा न हो.
सीसीएल ने इस प्रशिक्षण केंद्र के लिए दो क्वार्टर निःशुल्क उपलब्ध कराए हैं, जहां पूरी प्रशिक्षण प्रक्रिया संपन्न होगी. यह पहल विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, जो संसाधनों की कमी के कारण आत्मनिर्भर बनने से वंचित रह जाती थीं.
इस सिलाई केंद्र का उद्घाटन श्रीमती विमला प्रसाद द्वारा किया गया. इस अवसर पर अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, क्लब की अन्य सदस्याएं, बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, सीसीएल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़े-रांची : चूट्टू में 24 मई से शुरू होगा मंडा पूजा