Search

सीसीएल गांधीनगर में शुरू हुआ 22 बेड का स्टेप डाउन कोविड वार्ड

Ranchi : रांची जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हॉस्पिटलों में बेड की भारी कमी हो रही थी. इसे देखते हुए गुरुवार को डीसी छवि रंजन ने सीसीएल गांधीनगर स्थित कोविड अस्पताल में 22 नए बेड का उद्घाटन किया. हॉस्पिटल में माइल्ड सिम्प्टोमैटिक कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा. यह स्टेप डाउन कोविड वार्ड के रूप में कार्यरत होगा, जहां सीवियर कोविड मरीजों को रिकवरी होने के बाद उन्हें शिफ्ट किया जाएगा, ताकि जो गंभीर रूप से संक्रमित कोविड मरीज है, उनके लिए बेड उपलब्ध करवाया जा सके.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/CCL-Covid1.jpg"

alt="" class="wp-image-57223" />

माइल्ड, मोडरेट और सीवियर पेशेंट को आवश्यकता अनुसार ट्रीटमेंट का निर्देश

डीसी ने सीसीएल गांधीनगर के इंचार्ज मेडिकल अफसर डॉ डीकेएल चौहान को निर्देश दिया कि मरीजों की देखभाल में कोई कमी न करें. सभी मरीजों की स्क्रीनिंग करने के बाद उनका उचित इलाज करना सुनिश्चित करे. इसके साथ ही माइल्ड, मोडरेट और सीवियर पेशेंट को आवश्यकता अनुसार ट्रीटमेंट व्यवस्था भी सुनिश्चित करे. उन्होंने हॉस्पिटल की इंसीडेंट कमांडर कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजलता को मरीजों की हालत देखते हुए बेड देने का निर्देश दिया.

प्रोटोकॉल के अनुसार बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल करने का दिया निर्देश

डीसी ने कार्यकारी एजेंसी को हॉस्पिटल की साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया. प्रोटोकॉल के अनुसार बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल करने पर जोर दिया. इसके अलावा उन्होंने हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों-पदाधिकारियों के अटेंडेंस रजिस्टर का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर सीएमडी सीसीएल पीएम प्रसाद, डायरेक्टर टेक वीके श्रीवास्तव, इनसिडेंट कमांडर ब्रजलता, सीएमएस डॉ डीके चौहान और सीएमओ डॉ रत्नेश जैन उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp