Search

बेरमो में कोरोना से सीसीएलकर्मी की मौत, पत्नी और बेटी भी संक्रमित

Bermo (Bokaro) : बेरमो">https://en.wikipedia.org/wiki/Bermo">बेरमो

में कोरोना से सीसीएलकर्मी की मौत हो गई है. उनकी पत्नी और बेटी भी संक्रमित हैं. वे गोविंदपुर परियोजना में काम करते थे. उनकी उम्र 54 साल थी. वे कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे. उनकी रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस संबंध में बताया गया कि पिछले दिनों वे अपनी चाची के श्राद्ध कर्म में जैनामोड़ के पिरु गांव गए थे. वहां से 24 मार्च को वापस गोविंदपुर लौटे थे. लौटने के बाद वे सर्दी खांसी से ग्रसित हो गए. अपने स्तर से उन्होंने स्वयं जांच करायी तो वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये, लेकिन वे घर पर ही रहकर इलाज करा रहे थे. स्थिति गंभीर होने की सूचना एटक के नेता लखन लाल महतो को हुई तो उन्होंने तुरंत सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल भिजवाया. इसे भी पढ़ें : बुंडू">https://english.lagatar.in/teacher-in-jamshedpur-infected-after-girl-students-in-bundu-two-schools-including-loyola-sealed/44811/">बुंडू

में छात्राओं के बाद जमशेदपुर में टीचर संक्रमित, लोयोला समेत दो स्कूल सील

पत्नी और बेटी का इलाज रिम्स में चल रहा है

रांची के गांधीनगर में जांच के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके साथ रह रहे पत्नी और एक बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है. राज्य सरकार के निर्देश पर मृतक का दाह संस्कार रांची के मुक्तिधाम में ही कर दिया गया. वे कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर कॉलोनी में रहता था. बेटा बेंगलुरु में काम करता है. उसके आने के बाद शुक्रवार की शाम को उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.

बोकारो जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या है 108

इस संबंध में यूनियन के नेता लखनलाल महतो ने कहा कि जब कोरोना चरम पर था, तब सीसीएल के कामगार को कुछ नहीं हुआ था, लेकिन एक साल बाद इस तरह की घटना दुखद है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सरकार द्वारा जारी मार्गदर्शिका का पालन करने का अनुरोध किया. इस संबंध में बोकारो के सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक ने बताया कि रिम्स से अभी कोई सूचना नहीं मिली है. बोकारो जिला में शुक्रवार को 29 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वैसे जिले में अब तक 108 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं. सभी का इलाज चल रहा है. https://english.lagatar.in/teacher-in-jamshedpur-infected-after-girl-students-in-bundu-two-schools-including-loyola-sealed/44811/

https://english.lagatar.in/palamu-one-person-killed-driver-absconding-due-to-bike-collision-in-eastpur-chainpur/44830/

https://english.lagatar.in/lover-couple-pleaded-for-protection-from-police-ran-away-and-got-married/44835/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp