Search

सीसीएल कर्मी पत्नी और पुत्र के साथ मिला मृत

Bermo: नावाडीह थाना क्षेत्र में सीसीएल कर्मी सुकर धोबी, उसकी पत्नी और 14 वर्ष का बेटा घर पर एक साथ मृत पाये गए. जानकारी के अनुसार सुकर धोबी और उसके परिवार के लोग जब सुबह बाहर नहीं निकले तो पहली पत्नी के बेटे राजू रजक ने घर पर जाकर दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी. लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं मिली, तो ग्रामीणों को बुलाकर दरवाजा खोलने के लिए आवाज देने लगे. फिर भी  कोई जवाब नहीं मिला, तो ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ दिया. ग्रामीण अंदर गए तो देखा कि सुकर धोबी खटिया पर और उसकी पत्नी, बेटा जमीन पर मृत पड़ा  है. ग्रामीणों ने तुरंत नावाडीह पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस  पहुंची और छानबीन में जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि सुकर धोबी सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में काम करता था. नावाडीह थाना के एसआई मनीष कुमार ने बताया कि शव को देखने से  लगता है कि जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मौत हुई है, लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती,  तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. फिलहाल घर को सील कर दिया गया है. वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : नेशनल">https://lagatar.in/national-shooter-konika-did-not-commit-suicide-was-murdered/">नेशनल

शूटर कोनिका ने खुदकुशी नहीं की, हुई हत्या [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp