Search

कमांड कंट्रोल और कम्युनिकेशन सेंटर से मर्ज हुआ CCR, हाईटेक कैमरों से पुलिस कर रही शहर की निगरानी

Ranchi : रांची स्मार्ट सिटी कैंपस में बने कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का दायरा अब और बढ़ गया है. पुलिस का कंपोजिट कंट्रोल रूम भी रांची स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर से मर्ज हो गया है. पुलिस के पदाधिकारी भी अब इस कमांड सेंटर में बैठने लगे हैं. पुलिस की टीम कमांड केंट्रोल सेंटर में लगे हाई रेज्युलेशन के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आपराधिक घटनाओं को सुलझाएगी. सीसीआर यानी कंपोजिट कंट्रोल रूम के इंटीग्रेशन का काम पूरा हो चुका है. इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है. पुलिस के जितने भी सीसीटीवी कैमरे जो पहले से वर्किंग में हैं, उन्हें भी स्मार्ट सिटी के सी फोर से जोड़ दिया गया है.

ट्रैफिक के साथ क्राइम डिटेक्शन में पुलिस को मिलेगी मदद

जल्द ही ट्रैफिक चालान भी कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर से कटना शुरू हो जाएगा. फिलहाल कचहरी स्थित कंट्रोल ऑफिस से यह पूरा सिस्टम ऑपरेट हो रहा है. जिसे जल्द ही स्मार्ट सिटी के सी फोर सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर में लगे हाईटेक उपकरणों से पुलिस को न सिर्फ क्राइम डिटेक्शन में मदद मिलेगी बल्कि ट्रैफिक स्मूद रखने में भी पुलिस को मदद मिलेगी.

सभी इमरजेंसी सेवाओं का होगा बेहतर इस्तेमाल

रांची में सिटी सर्विलांस सिस्टम के तहत 246 लोकेशन पर 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सर्विलांस और एएनपीआर कैमरे महत्वपूर्ण जगहों पर शहर की निगरानी कर रहे हैं. स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा था, लेकिन रांची पुलिस इसका उपयोग नहीं कर पा रही थी. इसके कारण रांची पुलिस के कंपोजिट कंट्रोल रूम को स्मार्ट सिटी से जोड़ा गया है. इससे रांची पुलिस ना सिर्फ टेक्नोलॉजी में बेहतर हो जाएगी, बल्कि ट्रैफिक सहित इमरजेंसी सेवा का भी बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - कामयाबी">https://lagatar.in/success-two-open-heart-surgeries-in-just-five-hours-in-rims/">कामयाबी

: रिम्स में महज पांच घंटे में दो ओपेन हार्ट सर्जरी
wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp