Search

पहलगाम हमले को लेकर CCS मीटिंग, पीएम मोदी, शाह, राजनाथ, NSA हुए शामिल

NewDelhi : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार शाम  सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति  (CCS) की मीटिंग शुरू हुई. खबरों के अनुसार मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, एनएसए अजित डोभाल सहित अन्य  आला अधिकारी शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार मीटिंग में  आतंकवाद से संबंधित कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.  अमित शाह लाल रंग की फाइल के मीटिंग में शामिल होने पहुंचे. मीटिंग 7- लोक कल्याण मार्ग(प्रधानमंत्री आवास) पर हो रही है. उधर पहलगाम में आतंकियों की तलाश तेज़ हो गयी है.  आर्मी के साथ साथ सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में शामिल है. सेना की विक्टर फोर्स के साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान भी हमलावर आतंकियों की तलाश कर में जुट गये हैं, बता दें कि  हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन TRF ने ली है.  आतंकी हमले में 28 लोग मारे गये हैं. इसे भी पढ़ें : पहलगाम">https://lagatar.in/we-will-give-a-befitting-reply-to-the-perpetrators-of-the-pahalgam-terror-attack-rajnath-singh/">पहलगाम

आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को करारा जवाब देंगे: राजनाथ सिंह
Follow us on WhatsApp