Search

CDC कर्मचारियों का पिछले 15 माह से नहीं हुआ EPF और ESI का भुगतान, लगा रहे निगम के चक्कर

Jayantey Vikash Ranchi: सीडीसी कंपनी के सुपरवाइजर एवं एमटीएस इंचार्ज को पिछले 15 माह से इपीएफ  और ईएसआई का भुगतान नहीं किया गया है. निगम से टर्मिनेशन के बाद कंपनी के कर्मचारी लगातार अपनी समस्याओं को लेकर नगर निगम के ऑफिस पहुंच रहे हैं. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें भी निगम में रखा जाये और साथ ही बकाया राशि का भुगतान भी किया जाये. इसे भी पढ़ें - राज">https://lagatar.in/raj-thackerays-announcement-if-loudspeaker-did-not-land-from-mosque-then-there-would-be-hanuman-chalisa/">राज

ठाकरे का ऐलान: नहीं उतरा मस्जिद से लाउडस्पीकर तो वहां होगा हनुमान चालीसा

बेरोजगारी का डर भी सता रहा कर्मचारियों को

सीडीसी कंपनी के सुपरवाइजर एवं एमटीएस इंचार्ज को निगम ने खुद में समायोजित नहीं किया है. जिस वजह से सभी कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. कर्मचारियों  ने निगम में समायोजित करने की मांग को लेकर मेयर आशा लकड़ा को पत्र भी लिखा है. कर्मचारियों ने कहा है कि हम निगम के पदाधिकारियों से भी मिल चुके हैं मगर समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/congress-in-charge-avinash-pandey-reached-ranchi-said-congress-stands-firmly-with-hemant-sarkar/">रांची

पहुंचे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, कहा- हेमंत सरकार के साथ कांग्रेस मजबूती से खड़ी

4 माह का वेतन भी है बकाया, रोजी रोटी चलाने मे हो रही परेशानी

सीडीसी कंपनी ने पिछले 4 माह से कार्यरत एमटीएस इंचार्ज और सुपरवाइजरल के वेतन का भुगतान नही किया है. कर्मचारियों का कहना है कि वेतन भुगतान ना होने के कारण रोजी-रोटी चलाने में भी परेशानी हो रही है. सीडीसी कंपनी बोरिया बिस्तर बांध कर यहां से भाग गयी अब हम सबको निगम से ही आस है. बताते चलें कि डोर टू डोर कचरा उठाओ में अनियमितता बरतने पर निगम ने सीडीसी कंपनी को टर्मिनेट कर दिया था. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-supreme-court-refuses-to-stay-panchayat-elections-sc-dismisses-petition/">BIG

BREAKING: पंचायत चुनाव पर रोक से SC का इनकार, कोर्ट ने कहा – चुनाव जरूरी, देर नहीं करायी जा सकती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp