Search

सीजफायर टूटा, इजरायल ने हमास पर एयर स्ट्राइक की, 60 लोग मारे गये

Tel Aviv : इजरायल-हमास के बीच इसी अक्टूबर में हुए सीजफायर ने दम तोड़ दिया है. खबर है कि इजरायल ने गाजा में हमास पर ताजा हवाई हमला किया है. जानकारी के अनुसार कम से कम  60 लोग मारे गये हैं. कई घायल हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एयर स्ट्राइक को हमास के खिलाफ भीषण हमला करार दिया है. 

 

याद करें कि दोनों देशों के बीच सीजफायर 9-10 अक्टूबर को लागू हुआ था.  इसके बाद हमास ने 13 अक्टूबर को सभी 20 जीवित इजरायली बंधकों को छोड़ा थी. इजरायल ने 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था.  

 

सीजफायर तोड़े जाने के संबंध में एक इजरायली सैन्य अधिकारी ने जानकारी दी कि हमास के आतंकवादियों ने कथित पीली रेखा के पूर्व में तैनात इज़राइली सेना पर हमला किया.

 

सीएनएन ने रिपोर्ट दी है कि राफा क्षेत्र में तैनात सैनिकों पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) और स्नाइपर फायरिंग की गयी,  इस हमने में इजरायल के दो सैनिक मारे गये. हालांकि हमास ने इन हमलों से  अपना पल्ला झाड़ लिया था.  
लेकिन इजरायल ने माना कि हमला हमास ने किया है.

 

इजरायली रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने हमास को धमकी दी कि उसे अब भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. काट्ज की टिप्पणी के तुरंत बाद गाजा शहर के अल-सबरा इलाके में इज़रायल ने हवाई हमले को अंजाम दिया. कल 28 अक्टूबर को बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर गाजा पर हवाई हमला किया गया.   
   
 

इससे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि गाजा में अगर इजरायल के सैनिक मारे जाते हैं तो इजरायल जवाबी हमला  कर सकता है. उसे अधिकार है.  दर असल उसी दिन इजरायल-हमास सीजफायर खतरे में आ गया था, जब हमास 20 जिंदा इजरायली बंधकों को तो छोड़ दिया और  मृत बंधकों के शव इजरायल को सौंपे.

 

इजरायल ने आरोप लगाया कि हमास ने उसके नागरिकों के क्षत-विक्षत शव सौंपे हैं. इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने कहा है कि हम हमास को पूरी तरह से नष्ट कर देंगे.  
 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp