Search

सीजफायर : भारत-पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता पूरी

NewDelhi  : भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) स्तर की वार्ता आज सोमवार को गयी है. सूत्रों के अनुसार, बातचीत शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इसमें सीजफायर को कायम रखने पर चर्चा किये जाने की खबर है. बताया जाता है कि बातचीत में  पाक का बॉडी लैंग्वेज डिफेंसिव रहा. पाकिस्तान अब इस टकराव को आगे नहीं बढाना चाहता.  पाकिस्तान ने कहा कि वह सीजफायर का उल्लंघन नहीं करेगा. पहले यह बातचीत दोपहर 12 बजे के लिए निर्धारित थी , लेकिन कुछ कारणों से  बातचीत में  शाम को हुई. इसे भी  पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-address-to-the-nation-tonight-at-8-pm/">पीएम

मोदी का देश के नाम संबोधन आज रात 8 बजे
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp