Search

सीजफायर : पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग, तीनों सेना प्रमुख, CDS, NSA शामिल

NewDelhi :  भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलने आज शनिवार शाम तीनों सेनाओं के चीफ पहुंचे. पीएम आवास में हो रही इस मीटिंग में CDS अनिल चौहान और NDA अजीत डोवल भी शामिल हुए हैं, बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद हैं, सिंधु जल संधि स्थगित रहेगा :  विदेश सचिव  इससे पहले भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने  सीजफायर की पुष्टि करते हुए कहा, पाक DGMO ने भारतीय DGMO को 3.35 मिनट पर फोन किया.  बातचीत के बाद आज शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया है. पाकिस्तान की ओर से भारत से संपर्क करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बन गयी है. इसमें कोई पूर्व-शर्त या बाद की शर्तें नहीं हैं.  सिंधु जल संधि स्थगित है. और अन्य सभी उपाय स्थगित हैं. आतंकवाद पर भारत का नजरिया वही है, जो पहले था. 12 मई को दोनों देशों के बीच DGMO लेवल की बातचीत विदेश सचिव ने कहा, जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर दी गयी है. 12 मई को दोनों देशों के बीच DGMO लेवल की बातचीत होगी. किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है. बता दें  कि सीजफायर के पूर्व भारत ने निर्णय लिया था कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जायेगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जायेगा:.   इसे भी पढ़ें : सीजफायर">https://lagatar.in/ceasefire-pakistans-every-misadventure-was-answered-by-the-army/">सीजफायर

: पाकिस्तान के हर दुस्साहस का जवाब ताकत से दिया गया
Follow us on WhatsApp