NewDelhi : भारत के नये मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) की घोषणा कर दी गयी है. केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार के नाम पर मोदी सरकार ने मुहर लगा दी है. CEC राजीव कुमार रिटायर हो गये हैं. इस क्रम में उन्होंने सोमवार को विदाई संदेश दिया. दुख व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को बली का बकरा बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई राजनीतिक दल चुनाव हार जाता है, तो चुनाव आयोग को जिम्मेदार बता देता है. यह आदत खत्म होनी चाहिए.
चुनाव लड़ने के बाद चुनाव अधिकारियों को निशाना बनाया जाता है
राजीव कुमार ने कहा, एक संस्थान के रूप में आयोग को कई बार अनुचित तरीके से उन राजनीतिक दलों द्वारा जिम्मेदार करार दिया जाता है, जो हार जाते हैं. चुनाव के नतीजे स्वीकार नहीं करना चाहते. श्री कुमार ने कहा, चिंता इस प्रवृत्ति के बढ़ने पर भी है कि चुनाव लड़ने के बाद चुनाव अधिकारियों को निशाना बनाया जाता है. अपनी सुविधा के लिए बली का बकरा बनाया जाता है.राजीव कुमार ने कहा, सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रक्रिया के हर स्तर की तैयारियों में शामिल होते हैं, इसमें पूरी पारदर्शिता होती है. उस समय आपत्तियां नहीं की जाती. लेकिन बाद में संदेह किया जाता है, यह गलत है.
आरोप लगता रहा है कि निर्वाचन आयोग भाजपा का समर्थन करता है
बता दें कि विपक्ष यह आरोप लगाता रहा है कि निर्वाचन आयोग भाजपा का समर्थन करता है. हालांकि, इन आरोपों का आयोग द्वारा बार-बार खंडन किया गया है. ज्ञानेश कुमार सोमवार को नये मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किये गये हैं. कानून मंत्रालय ने यह जानकारी दी. बता दे कि ज्ञनेश कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के लिए बने नये कानून के तहत चुने पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं. उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment