Search

आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मनायें बकरीद : बीडीओ

Chandwa : बकरीद को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विजय कुमार ने की. बीडीओ विजय कुमार ने पर्व को देखते हुए आम नागरिकों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री और तथ्यहीन सूचना पोस्ट करने से बचने की अपील की. किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाने को कहा गया. बैठक को पूर्व उप प्रमुख फिरोज अहमद, समाजसेवी राजकुमार साहू,रामयश पाठक, रवि कुमार डे आदि ने भी संबोधित किया. इसे भी पढ़ें :चंदवा">https://lagatar.in/canopy-a-herd-of-elephants-broke-half-a-dozen-houses-licked-the-grains/">चंदवा

: हाथियों के झुंड ने आधा दर्जन घरों को तोड़ा, चट कर गया अनाज
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/bbbb-2-5.jpg"

alt="" width="600" height="320" />

मौके पर ये रहे मौजूद

बैठक में मौजूद सभी धर्म के लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की प्रतिबद्धता जताई. मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव मो इज़हार, कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, बेलाल अंसारी, नौशाद अंसारी, मालहन मुखिया जतरु कुमार मुंडा, फुलजेंसिया टोप्पो, संगीता लकड़ा, सुनीता कुमारी, रमेश उंराव, रंजीता एक्का, सुखु सिंह, उमेश यादव, पुअनि धर्मेंद्र महतो, नारायण यादव आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-aman-singh-and-ravi-thakur-produced-in-the-petrol-pump-firing-case/">धनबाद

: पेट्रोल पंप गोली कांड में अमन सिंह व रवि ठाकुर की पेशी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp