एसपी ने जुलूस को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाया
एसपी के द्वारा खुद सिद्धू कान्हु मैदान, रामगढ, बाजार टॉड, चट्टी बाजार, झण्डा चौक, गोलपार, थाना चौक, सुभाष चौक और फुटबॉल मैदान तक जुलूस के साथ उपस्थित रहकर अपने नेतृत्व में जुलूस को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाया. एसपी ने आम जनता से अपील किया कि त्योहार को शांतिपूर्वक और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी प्रकार के तथ्यहीन, भ्रामक, गलत सूचना/फोटो, विडियों और धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मिडिया आदि पर शेयर और अपलोड करने से बचें. किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना मिलने पर अविलम्ब पुलिस को सूचित करें. इसे भी पढ़ें – यौन">https://lagatar.in/sexual-harassment-case-pastor-bajinder-sentenced-to-life-imprisonment-by-pocso-court-in-mohali/">यौनउत्पीड़न केस : पादरी बजिंदर को आजीवन कारावास, मोहाली के पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा
Leave a Comment