Search

शांतिपूर्वक और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्योहारः एसपी रामगढ़

Ramgarh: रामगढ़ पुलिस ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शांतिपूर्वक और आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. एसपी अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को निकाले जाने वाले मंगला जुलूस और सरहुल पर्व को लेकर आयोजित जुलूस के मद्देनजर सभी थाना और ओपी क्षेत्र जुलूस के मार्ग में आने वाले सभी संवेदनशील स्थानों और जुलूस के साथ पुलिस पदाधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

एसपी ने जुलूस को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाया

एसपी के द्वारा खुद सिद्धू कान्हु मैदान, रामगढ, बाजार टॉड, चट्टी बाजार, झण्डा चौक, गोलपार, थाना चौक, सुभाष चौक और फुटबॉल मैदान तक जुलूस के साथ उपस्थित रहकर अपने नेतृत्व में जुलूस को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाया. एसपी ने आम जनता से अपील किया कि त्योहार को शांतिपूर्वक और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी प्रकार के तथ्यहीन, भ्रामक, गलत सूचना/फोटो, विडियों और धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मिडिया आदि पर शेयर और अपलोड करने से बचें. किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना मिलने पर अविलम्ब पुलिस को सूचित करें. इसे भी पढ़ें – यौन">https://lagatar.in/sexual-harassment-case-pastor-bajinder-sentenced-to-life-imprisonment-by-pocso-court-in-mohali/">यौन

उत्पीड़न केस : पादरी बजिंदर को आजीवन कारावास, मोहाली के पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp