Search

श्री कृष्ण भगवान का छठी महोत्सव मना, लगा छप्पन भोग

Ranchi : राजधानी के पिठोरिया में भगवान जगन्नाथ मंदिर में अहीर समाज पिठोरिया की ओर से भगवान कृष्ण का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्री कृष्ण को लड्डू गोपाल के रूप में झूला पर स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना कर छप्पन भोग लगाया गया. आरती उतार कर मंगल गीत गाए. महोत्सव के समापन पर उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच कृष्ण भगवान का छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया.

सनातनी धर्म के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही

इसके साथ ही रात्रि में बाल गोपाल के बीच मटकीफोड़ का आयोजन हुआ. छठी महोत्सव को सफल बनाने में भीम महतो ,श्रवण गोप,राजेश गोप, शिवलाल गोप, राम प्रसाद गोप, आरएसपी यादव, दीपक गोप, नागेश्वर गोप, महेश गोप, बिनोद गोप, किशुन गोप, पंकज गोप, सुभाष गोप, नरेश यादव, पूरण गोप, दिनु गोप, सुबोध गोप, सुनील गोप, अरुण गोप एवं समस्त अहीर समाज और सनातनी धर्म के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसे भी पढ़ें - 11वीं">https://lagatar.in/master-trainer-training-workshop-at-project-bhawan-for-11th-agriculture-census-2021-22/">11वीं

कृषि गणना 2021-22 के लिए प्रोजेक्ट भवन में मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp