Search

बिहार में राजग की बंपर जीत पर जश्न, पीएम मोदी ने कहा, बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया

New Delhi : बिहार में राजग की बंपर जीत से भाजपा देश भर में जश्न मना रही है. इस क्रम में दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में आज समारोह का आयोजन किया गया. शाम लगभग सात बजे पीएम मोदी यहां पहुंचे.

 

 

 

 

 पीएम मोदी ने  यहां अपना गमछा लहरा कर भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  पीएम मोदी ने कहा, बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया है. छठी मईया की जय के साथ उन्होंने कहा,  बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया. दरअसल उनका कहना था बिहार के लोगों ने इस शानदार जीत के साथ सही में तूफान खड़ा कर दिया है.

 

 पीएम मोदी ने  कहा कि बिहारवासियों ने  यह सुनिश्चित किया है कि बिहार का हर घर जश्न में मखाने की खीर बनायेगा. . कहा कि एनडीए के लोग जनता के सेवक हैं. मंच पर पीएम मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा,  गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे.

 

पीएम ने कहा, बिहार की जनता ने सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है. पीएम ने सभी दलों की ओर से बिहार की जनता को नमन किया. पीएम मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को नमन किया.  तंज कसा कि बिहार में कुछ दलों(राजद-कांग्रेस) ने तुष्टिकरण वाला MY फार्मूला बनाया, लेकिन आज की जीत से एक नया सकारात्मक नया MY फार्मूला महिला और यूथ का सामने आया.

 


पीएम मोदी ने कहा, आज मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि  बिहार में अब कट्टा सरकार कभी नहीं लौटेगी. बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है. बिहार के हर धर्म और हर जाति के युवाओं ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक माई समीकरण को ध्वस्त कर दिया है. देश का मतदाता अब मतदाता सूची के शुद्धिकरण(SIR) को बहुत गंभीरता से ले रहा है. बिहार के युवाओं ने SIR का जबरदस्त सपोर्ट किया है. 

 


इससे पहले भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा. बिहार के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने किया. दिल्ली की सीएम और दिल्ली के सांसद भी समारोह में शामिल हुए.  बता दें कि बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत को लेकर भाजपा गदगद है. भाजपा मुख्यालय में जम कर जश्न मनाया गया.   

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp