Search

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' : उषा नादकर्णी शो से बाहर,टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के बीच होगी कांटे की टक्कर

Lagatardesk : कुकिंग रियलिटी शो `सेलिब्रिटी मास्टरशेफ` में हर दिन सेलेब्स को नए चैलेंज दिए जा रहे.तो वहीं इस शो में फराह खान, विकास खन्ना, रणवीर बराड़ ,जज के रूप में नजर आ रहे है. इसी बीच एलिमिनेशन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दीपिका कक्कड़ के बाद एक और कंटेस्टेंट्स इस शो से बाहर हो गया है  
https://www.instagram.com/reel/DGQfvtLNoLa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DGQfvtLNoLa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

">

इस कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म

  दरअसल `सेलिब्रिटी मास्टरशेफ` शो से इस हफ्ते अभिनेत्री उषा नादकर्णी को एलिमिनेट कर दिया गया है.उनके एलिमिनेशन से कंटेस्टेंट्स के साथ साथ जजेस भी भावुक होते नजर आए.तो वहीं इससे पहले दीपिका कक्कड़ और आयशा जुल्का भी शो से बाहर हो चुकी हैं आपको बतादे की उषा ताई के एलिमिनेशन के बाद अब शो में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स बच गए है.जिसमें राजीव अदातिया, गौरव खन्ना, तेजस्विनी प्रकाश, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली और फैजल शेख के नाम शामिल हैं. अब टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के बीच होगी कांटे की टक्कर.  

उषा नादकर्णी को मिला दर्शकों का प्यार

बता  दे उषा नादकर्णी को पहचान उनके पॉपुलर सीरियल `पवित्र रिश्ता` से मिली थी. अब `सेलिब्रिटी मास्टरशेफ` में भी उन्होंने अपना शानदार सफर से दर्शकों का दिल जीत लिया है. एलिमिनेशन के बाद भी फैंस उन्हें भरपूर प्यार और सम्मान दे रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में `सेलिब्रिटी मास्टरशेफ` का खिताब कौन अपने नाम करता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp