Search

फिनाले से पहले 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' विनर का नाम आया सामने, पोस्ट वायरल

Lagatardesk : `सेलिब्रिटी मास्टरशेफ` आए दिन सुर्खियों में बना हुआ है. इस रियलिटी शो में सेलेब्स अपने कुकिंग का हुनर दिखाते नजर आ रहे है.  जिसमें तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.जो टॉप 5 कंटेस्टेंट के तौर पर उभरे हैं. फराह खान सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन की होस्ट हैं. वहीं शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना जज के रोल में दिखाई दे रहे हैं. ">   हालांकि, अभी तक चैनल या मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना को विनर बताया जा रहा है. फिनाले में यह साफ हो जाएगा कि क्या सच में गौरव ही शो के विजेता हैं, या कोई और बाजी पलट देगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि फिनाले में कौन `सेलिब्रिटी मास्टरशेफ` की चमचमाती ट्रॉफी उठाएगा.   लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने लास्ट चैलेंज में काफी अच्छा परफॉर्म किया, इसलिए उन्हें ट्रॉफी मिली है. दरअसल प्रतियोगियों को शेफ रणवीर बरार की खास डिश, जिसमें ड्राई आइस शामिल है, को दोहराना था. इसमें गौरव ने काफी अच्छा किया और उन्हें इस डिश ने जीत दिलाई.  

फिनाले में होगा धमाका

  हालांकि, अभी तक चैनल या मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना को विनर बताया जा रहा है. फिनाले में यह साफ हो जाएगा कि क्या सच में गौरव ही शो के विजेता हैं, या कोई और बाजी पलट देगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि फिनाले में कौन `सेलिब्रिटी मास्टरशेफ` की चमचमाती ट्रॉफी उठाएगा.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp