Lagatar desk : एक्ट्रेस सेलिना जेटली लंबे समय से फिल्मों से दूर थीं, लेकिन अब वह एक गंभीर मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है.
सेलिना ने घरेलू हिंसा और क्रूरता के लगाए आरोप
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सेलिना जेटली ने डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के प्रावधानों के तहत मुंबई की अंधेरी कोर्ट में याचिका दायर की है.याचिका में उन्होंने पति पर आरोप लगाया है कि -उन्हें शारीरिक, मानसिक, यौन और आर्थिक हिंसा का सामना करना पड़ा
पीटर हाग उन्हें काम करने से रोकते थे उन्हें नौकरानी कहकर अपमानित करते थे और बच्चों से मिलने नहीं देते 47 वर्षीय सेलिना तीन बच्चों की मां हैं और उन्होंने कोर्ट से अपने बच्चों की कस्टडी भी मांगी है.साथ ही उन्होंने बच्चों से बिना रुकावट वीडियो कॉल और फोन पर बात करने का अधिकार सुनिश्चित करने की मांग की है.
50 करोड़ रुपये मुआवजा और 10 लाख मासिक भरण-पोषण की मांग
एक्ट्रेस ने अपनी याचिका में दावा किया है कि पति के व्यवहार के कारण उनकी कमाई और करियर को भारी नुकसान हुआ है.इसी वजह से उन्होंने कोर्ट से 50 करोड़ रुपये मुआवजे और हर महीने 10 लाख रुपये भरण-पोषण की मांग की है.
अगली सुनवाई 12 दिसंबर को
याचिका पर सुनवाई के बाद 21 नवंबर 2025 को अंधेरी कोर्ट ने पीटर हाग को नोटिस जारी किया है.अब मामला 12 दिसंबर 2025 को दोबारा सुना जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment