Search

विक्की-रश्मिका की फिल्म 'छावा' पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

Lagatardesk : एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. सेंसर बोर्ड ने एक बार फिर फिल्म पर कैंची चला दी है.

इन सीन्स पर चलाई कैंची

सेंसर बोर्ड ने कुछ डायलॉग्स और सीन्स को बदलने के साथ कुछ शब्दों को म्यूट करने को कहा है. इसके अलावा `मुगल सल्तनत का जहर` डायलॉग को `उस समय, कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे.` चेंज करने के लिए कहा गया है. खून तो आखिर मुगलों का ही है` को बदलकर `खून तो है औरंग का ही` में बदलने के लिए कहा गया है.

 स्टार कास्ट

तो वहीं ‘छावा’ 2 घंटे 42 मिनट की फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जो इससे पहले ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी फिल्म बना चुके हैं. फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इसके अलावा अक्षय कुमार भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp