दुबे ने कहा, संसदीय समिति फेसबुक को समन करेगी, भारत के बारे में गलत बयान देने का आरोप
ये दिए गए हैं सुझाव
- योजनाओं का विनिश्चय: बजट तैयार करने से पहले योजनाओं की प्राथमिकता तय करनी चाहिए. - ओनरशिप का अभाव: योजनाओं/कार्यक्रमों में ओनरशिप का अभाव दूर करने के लिए कालबद्ध कार्यान्वयन और उत्तरदायित्व निरूपित करना चाहिए. - ट्राइबल इकोनॉमी: झारखंड में आदिम जनजाति सहित जनजातीय आबादी 26 प्रतिशत है, इसलिए जनजातीय-आर्थिकी को समृद्ध करने के लिए योजना एवं बजट की संरचना की आवश्यकता है. - संसाधन अभिवृद्धि: संसाधन अभिवृद्धि के उपक्रम `उत्कृष्ट बजट` की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. - आउटकम आधारित विनियोजन: समाज हित में एकीकृत विकास लय के लिए कृषि, रोजगार, सिंचाई, स्वावलंबन, स्वास्थ्य में आउटकम आधारित विनियोजन आवश्यक है. इसे भी पढ़ें - निधि">https://lagatar.in/nidhi-khare-got-additional-charge-of-ministry-of-new-and-renewable-energy/">निधिखरे को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का मिला अतिरिक्त प्रभार [wpse_comments_template]
Leave a Comment