Search

केंद्र ने राज्यों को हीटवेव को लेकर जारी किया अलर्ट, दिये निर्देश

  • केंद्र ने राज्यों को हीटवेव को लेकर जारी किया अलर्ट
  • अस्पतालों में चिकित्सा प्रबंधन के इंतजाम पुख्ता करने का निर्देश
Ranchi :  केंद्र सरकार ने राज्यों को हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही इससे बचाव और निपटने के लिए कई निर्देश भी दिये हैं. सरकार ने सभी राज्यों को अस्पतालों में चिकित्सा प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं. जारी पत्र में कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में देश के अधिकांश हिस्से अत्यधिक गर्मी की चपेट में आ सकते हैं. ऐसे में सभी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक चिकित्सा प्रबंधन के इंतजाम पूरा करने और अग्निशमन सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है. वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को विशेष बचाव की जरूरत केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा है कि गर्मी और हीटवेव के दौरान वरिष्ठ नागरिक, बच्चे और गर्भवती महिलाएं विशेष रूप से संवेदनशील होते हैं. पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया है. साथ ही स्थानीय स्तर पर मजदूरों और रेहड़ी पटरी वालों को हीटवेव से अलर्ट करने की जरूरत है. अस्पतालों में आवश्यक सुविधाएं केंद्र सरकार ने सभी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक रूम और ओआरएस कॉर्नर स्थापित करने का निर्देश दिया है. साथ ही, भीषण गर्मी से प्रभावित लोगों के संक्रमण से बचाव के लिए इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफार्म (IHIP) प्रणाली से निगरानी रखने की सलाह दी गयी है. अग्नि सुरक्षा उपायों की जांच केंद्र सरकार ने राज्यों से अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्था की जांच करने और अग्निशमन इंतजामों की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया है.
Follow us on WhatsApp