Search

गुरूवार से होगी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, सायबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम की ले सकते हैं जानकारी

Ranchi: आईईटीई, रांची एवं सायबर पीस फाउडेशन, यूएसए के संयुक्त तत्वावधान में बूटी मोड स्थित बीएसएनल के ट्रेनिंग सेंटर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का स्थापना किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन 10 जून को पूर्वाह्न 11:30 बजे किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) डॉ. राजेश पंत, संप्रति राष्ट्रीय संयोजक सायबर सिक्योरिटी, भारत सरकार, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कृपा नन्द झा आदि उपस्थिति होंगे. इसे भी पढ़ें- महिला">https://lagatar.in/the-posts-of-the-chairperson-and-members-of-the-womens-commission-are-lying-vacant-3200-cases-are-hanging-the-victims-women-are-not-getting-justice/85378/">महिला

आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के पद पड़े हैं खाली, लटके हैं 3200 मामले, पीड़ित महिलाओं को नहीं मिल रहा न्याय
इस लिंक के माध्यम से">https://mailchi.mp/cyberpeace.net/d5xg1n6oba">

https://mailchi.mp/cyberpeace.net/d5xg1n6oba

कार्यक्रम से नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. सायबर सिक्यूरिटी पाठ्यक्रम के क्षेत्र में रांची में पहली बार विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सेंटर का स्थापना होने जा रहा है. इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से विभिन्न क्षेत्रों में सायबर सिक्यूरिटी के विशेषज्ञ के रूप में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp