डीसी ने अधिकारियों को बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था करने का दिया निर्देश
Ranchi: कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने आने-जाने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया है. इसके तहत रांची जिले में डीसी छवि रंजन ने इनके आने से पहले ही क्वारंटाइन सेंटर्स को तैयार रखने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर को उनके प्रखंड और पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित करने का निर्देश दिया है.
पूर्व से चलाए जा रहे सेंटर्स में बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था तैयार करेx अधिकारी-डीसी
प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन करने के लिए डीसी ने पूर्व में चलाए जा रहे सेंटर्स का इस्तेमाल करने के साथ ही बड़े भवनों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. डीसी ने सभी अधिकारियों को सेंटर्स पर बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
टीकाकरण में रफ्तार लाने का दिया निर्देश
डीसी ने आगे जिले के सभी थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. जिले में चल रहे टीकाकरण के विषय मे उन्होंने कहा कि इसी के जरिये कोरोना से जंग जीता जा सकता है. इसके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए निर्देश दिया है.