के सिंदूरगौरी गांव के पास कैनाल में तैरता मिला महिला का शव
चर्चा के बाद सही पाया गया केंद्र धूमकुड़िया का चुनाव- समिति के अध्यक्ष माधो खलखो
इस अवसर पर केंद्रीय धुमकुड़िया के अध्यक्ष सुनील टोप्पो ने कहा की नवनिर्वाचित कमेटी के ही देखरेख में केंद्रीय धूमकुड़िया के कार्य किए जाएंगे. कमेटी में 70% हातमा मौजा और 30% अन्य संगठन के लोगों को जगह दी जाएगी. आगे सरना मसना विकास समिति के अध्यक्ष माधो खलखो ने कहा कि किसी तरह की चर्चा किए बिना केंद्रीय धूमकुड़िया का हुआ चुनाव अमान्य बताना सरासर गलत है. सरना मसना विकास समिति के द्वारा अमान्य घोषित करना गलत निर्णय है. चर्चा के बाद केंद्रीय धूमकुड़िया के चुनाव को सही पाया गया. और आगे की कार्रवाई धूमकुड़िया का निर्माण नवगठित धूमकुड़िया कमेटी के द्वारा की जाएगी.बैठक में इनकी रही उपस्थिति
बैठक में मुख्य रूप से पाहन जगलाल पाहन, केंद्रीय धुमकुड़िया अध्यक्ष सुनील टोप्पो, अजय खलखो, बबलू मुंडा, सूरज टोप्पो, रोहतास मुंडा, कैलाश मुंडा, कृष्णा मुंडा, विजय टोप्पो,अरविंद टोप्पो, प्रवीण टोप्पो, निर्मल कच्छप, कृषि खलखो, विकास मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य">https://lagatar.in/when-the-health-minister-suddenly-reached-the-hospital-he-did-not-find-a-doctor-or-a-nurse-a-health-worker/121405/">स्वास्थ्यमंत्री अचानक अस्पताल पहुंचे तो ना डॉक्टर मिले और ना नर्स, स्वास्थ्य कर्मी भी नदारद [wpse_comments_template]
Leave a Comment