Search

केंद्र सरकार की बजट बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए है : कमेश सिंह चेरो

Medininagar (Palamu): केंद्र सरकार की 2022-23 की बजट सिर्फ उद्योगपतियों और बड़े कॉरपोरेट घरानों की है. उक्त बातें शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान महासभा पलामू जिला सचिव व भाकपा माले के सतबरवा प्रखंड सचिव कमेश सिंह चेरो ने कही. उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार जो बजट लायी है वह बड़े कॉरपोरेट और पूंजीपतियों के लिए है. गरीब, मजदूर, किसानों और नौजवानो के लिए सिर्फ लॉलीपॉप की चटनी है. उन्होंने बताया कि किसानों को दोगुनी आय का झांसा और नौजवानों को दो करोड़ नौकरी देने का झांसा दिखा कर रखा गया है. इसलिए 2022-23 का बजट गरीबों के हित का नहीं है. इसकी हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए  गांव गांव में बैठक कर भंडाफोड़ करेंगे. सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है. यह सरकार किसी भी कीमत में महंगाई, भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा सकती है. इसे भी पढ़ें-  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-all-6-accused-including-congress-leaders-ranvijay-santosh-singh-acquitted-in-pramod-singh-murder-case/">धनबाद

: प्रमोद सिंह हत्याकांड में कांग्रेस नेता रणविजय, संतोष सिंह सहित सभी 6 आरोपी बरी      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp