मुंबई में आर्म्ड फोर्सेज वेटरंस डे पर रक्षा राज्य मंत्री ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
Ranchi : 9वें आर्म्ड फोर्सेज वेटरंस डे के अवसर पर मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड मेमोरियल में मंगलवार को समरोह को आयोजन किया गया. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया. उन्होंने पूर्व सैनिकों से बात की और कुशल क्षेम पूछा. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री संजय सेठ ने कहा कि राष्ट्र की सेवा में आपका सर्वोच्च बलिदान, आदर्श, अनुशासन और मातृभूमि के प्रति ईमानदारी और वफादारी हर देशवासी के लिए अनुकरणीय है. पूर्व सैनिक देश के गौरव हैं. इनके कल्याण के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है.
केंद्र ने पूर्व सैनिकों के कल्याण पर खर्च किए 124000 करोड़
संजय सेठ ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों व उनके परिवार के कल्याण पर 124000 करोड रुपए से अधिक राशि खर्च की है. हम सम्मान उन्हें दे रहे हैं, जिन्होंने अपना जीवन देश के नाम किया. संवाद उनसे कर रहे, जो सदैव देश के लिए समर्पित रहे. आज मुंबई में ऐसे वेटरंस से संवाद कर सुखद अनुभूति हो रही है. आपसे मिलकर मन गौरव से प्रफुल्लित है, राष्ट्र की रक्षा को जीवन समर्पित करने वाले वीरों से मिलना मेरे जीवन का अविस्मरणीय पल है.
यह भी पढ़ें : रांची : चैंबर भवन में उल्लास के साथ मनी मकर संक्रांति
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3