Search

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया, कहा, कोरोना से हुई मौत पर नहीं दे सकते चार लाख का मुआवजा

NewDelhi : केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देना संभव नहीं है.  कहा कि आपदा कानून के तहत अनिवार्य मुआवजा केवल प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ आदि पर ही लागू होता है. सरकार द्वारा SC से कहा गया कि अगर एक बीमारी से होने वाली मौत पर अनुग्रह राशि दी जाये और दूसरी पर नहीं, तो यह गलत होगा. बता दें कि कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर केंद्र ने हलफनामा दाखिल कर यह जवाब दिया है. इसे भी पढ़ें : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-tweeted-virat-bharat-is-going-to-emerge-soon-it-will-not-be-of-rasgullas/92247/">सुब्रमण्यम

स्वामी ने ट्वीट किया, विराट भारत जल्द उभरने वाला है, यह रसगुल्लों का नहीं होगा, एक मैगजीन का दावा, चीन की है भारत को घेरने की योजना

मुआवजा देना राज्‍यों के वित्तीय सामर्थ्य से बाहर है

केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट को बताया गया है कि हर किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पर मुआवजा देना राज्‍यों के वित्‍तीय सामर्थ्य से बाहर है. जान लें कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से होने वाली मौत पर मुआवजा देने संबंधी याचिका दाखिल की गयी है. याचिका में केंद्र और राज्यों को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का अनुरोध किया गया है. केंद्र सरकार के हलफनामे में कहा गया है कि कोरोना के प्रसार-प्रभाव के कारण जिन मरीजों की मौत हुई है, उन्‍हें प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा नहीं दिया जा सकता.   कहा गया है कि केंद्र और राज्‍य पहले ही राजस्‍व की कमी और स्‍वास्‍थ्‍य खर्च में बढ़ोत्तरी  होने के बाद से वित्तीय दबाव में हैं. अगर हमने कोरोना से होने वाली मौत पर 4 लाख मुआवजा देना शुरू कर दिया तो इससे महामारी के खिलाफ लड़ाई में उपयोग होने वाली राशि प्रभावित होगी. इसे भी पढ़ें :  कोरोना">https://lagatar.in/warning-of-third-wave-of-corona-center-wrote-letter-to-the-states-be-careful-see-the-ground-reality/92216/">कोरोना

की तीसरी लहर की चेतावनी, केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखा, सावधान रहें, जमीनी हकीकत देखकर एक्टिविटिज को बढ़ावा दें 

कोरोना से अब तक देश में  3,86,713 मरीजों की मौत

देश में अबतक कोरोना से महामारी के कारण 3,86,713 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्र सरकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया है कि नीतिगत मामलों को कार्यपालिका पर छोड़ देना चाहिए. ऐसे में कोर्ट इस संबंध में कोई फैसला नहीं सुना सकता है. कोरोना पीड़ितों के लिए डेथ सर्टिफिकेट पर केंद्र ने कहा कि कोविड से हुई मौतों को मृत्यु प्रमाणपत्रों में कोविड मौतों के रूप में प्रमाणित किया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp