Search

केंद्र सरकार श्रम कानून कमजोर कर मज़दूरों का कर रही है शोषण : कुमार जयमंगल

Bermo : पूंजीपतियों के इशारे पर केंद्र सरकार श्रम कानूनों को कमजोर कर मजदूरों का शोषण कर रही है. उक्त बातें इंटक नेता सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने ढ़ोरी स्थित यूनियन कार्यालय में राष्ट्रीय कोलियरी मज़दूर संघ (राकोमसं) के नव मनोनीत पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही. इस अवसर पर विधायक को गुलदस्ता भेंट कर राकोमसं के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कोयला मजदूरों का अस्तित्व संकट में है. निजीकरण को बढ़ावा देकर केंद्र सरकार कोयला मजदूरों पर कुठाराघात कर रही है. उद्योगों के बंद होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. पब्लिक सेक्टर को तबाह किया जा रहा है. मैं राकोमसं की बगिए को सजाए रखूंगा. पिता की जगह तो कभी नहीं ले सकता, लेकिन उनके पद चिह्नों पर चलते हुए राकोमसं के वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन लेता रहूंगा. कनीय पदाधिकारियों व सदस्यों को साथ लेकर संगठन को और ज्याद सशक्त बनाऊंगा. बैठक की अध्यक्षता आरसीएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय और संचालन शिवनंदन चौहान ने किया. बैठक में हरेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, अंजनी त्रिपाठी, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, नारायण महतो, प्रदीप सिंह, मनोज ठाकुर, मुरारी सिंह, मोहम्मद कलीम उद्दीन, उत्तम सिंह, मानिक दिगार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, निमाई चंद्र मंडल सहित ढ़ोरी क्षेत्र के सभी परियोजनाओं के मजदूर नेता उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-stolen-in-mobile-shop-stole-goods-worth-70-thousand-rupees/">बेरमो

: मोबाइल दुकान में चोरी, 70 हजार रुपये के सामान चुराए [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp