और ED चीफ के कार्यकाल पर अध्यादेश, विपक्ष ने बोला हल्ला, मोदी सरकार ने दिखाया आईना, कांग्रेस राज में 524 अध्यादेश
झारखंड को 10 हजार सोलर वाटर पंप का कोटा
वर्तमान में केंद्र सरकार की योजना 2019-20 के अंतर्गत झारखंड के लिए 10 हजार सोलर वाटर पंप का कोटा दिया गया है. जेआरईडीए का मानना है कि सोलर वाटर पंप योजना में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जो कार्यक्रम चलाया गया उसने पूरी तरह से काम किया है. आज इस योजना का लाभ पाने वाली महिलाएं महसूस करती हैं कि वो अपने पुरुष साथी के साथ बराबर की भागीदार हैं.सौर ऊर्जा से पूरी हो सकती है खेती-किसानी की जरूरतें
बैठक को संबोधित करते हुए जेआरईडीए के निदेशक केके वर्मा ने कहा कि “इस बात की तत्काल आवश्यकता है कि खेती किसानी के लिए जो ऊर्जा की जरूरत है, उसे सौर ऊर्जा पर स्थानांतरित किया जाए. इस दिशा में जो क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहा है उसमें जेआरईडीए महिलाओं को राजदूत की भूमिका में प्रस्तुत कर रहा है. सौर ऊर्जा से हम आर्थिक और पर्यावरणीय लाभ ले सकते हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है. आज समय की मांग है कि हम सौर ऊर्जा की ओर खेती-किसानी को अग्रसर करें. जेआरईडीए राज्य में ऐसे 4 लाख आत्मनिर्भर सौर वाटर पंप लगाने के लिए कृतसंकल्पित है.” इसे भी पढ़ें- ईचागढ़">https://lagatar.in/your-rights-your-government-your-door-program-organized-in-the-building-in-gaurangkocha-panchayat-of-ichagarh/">ईचागढ़के गौरांगकोचा पंचायत में भवन में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन [wpse_comments_template]
Leave a Comment