देवघर : कांग्रेस के जन जागरुकता अभियान का आठवां दिन देवघर प्रखंड के मानिकपुर तथा खोरीपानन पंचायत में प्रखंड अध्यक्ष सुधीर देव के नेतृत्व में चलाया गया. जन जागरुकता रथ के माध्यम से पंचायत के सिकदारडीह, जेठूटांड़, छवेल दरबैया,भोलाडीह, हुलासपुर,बंका और रांगा गांव में केंद्र सरकार की नाकामियों का संदेश पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जन जन तक पहुंचाने का काम किया गया. इन गांवों में पदयात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा भी की गई. जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार देश को बर्बाद करने पर तुली है. यह सरकार असंवैधानिक तरीके से आम जनों के हित के विपरीत हर निर्णय ले रही है. अपने पूंजीपति मित्रों के लिए कानून बना रही है. चाहे भूमि अधिग्रहण बिल, कृषि बिल, निजीकरण, जीएसटी अथवा नोटबंदी हो या फिर डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो. इन सारे निर्णयों के कारण आज की देश की जनता महंगाई के दर्द से कराह रही है. उस पर लोग बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हैं. यह सरकार अपने ऐजेंडे के विपरीत सारे कार्य कर रही है. इससे निजात पाने की सख्त जरूरत है. जिला प्रभारी उपेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार देशवासियों की भावना से खेल कर गरीबी,बेरोजगारी एवं महंगाई के दलदल में धकेलने का काम कर रही है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जितना ही देश हित एवं जनहित में कार्य किया गया, उन सारे कार्यों को पलटने का काम यह सरकार कर रही है. यही वजह है कि आज आंदोलन और सत्याग्रह के सामने इसे झुकना पड़ रहा है. देशवासियों को फिर से अपनी आजादी की लड़ाई लड़नी पड़ रही है और अपनी शहादत भी देनी पड़ रही है. ऐसी निकम्मी सरकार को गद्दी पर क्षण भर भी रहने का अधिकार नहीं है. इसलिए फिर से एकबार देश को ब्रिटिश हुकूमत जैसी भाजपा नीत सरकार से आजाद करने के लिए कांग्रेस का साथ देना पड़ेगा. यह भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/five-bikes-loaded-with-illegal-coal-seized-two-arrested/">अवैध
कोयला लदी पांच बाइक जब्त, दो गिरफ्तार [wpse_comments_template]
केन्द्र सरकार असंवैधानिक तरीके से ले रही निर्णय : मुन्नम संजय

Leave a Comment