Barkatha : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ गुरूवार को भाकपा माले और झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने संयुक्त रूप से बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय गेट से बाजार तक प्रतिवाद मार्च निकाला. भाकपा माले ने केंद्रीय एजेंसियों की आड़ में झारखंड की सत्ता को हड़पने की साजिश का आरोप लगाया है. लोकतंत्र की हत्या बंद करो, अघोषित आपातकाल नहीं चलेगा, जनादेश का अपमान बंद करो के नारे के साथ भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बरकट्ठा में प्रतिवाद मार्च निकालकर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध किया. प्रतिवाद मार्च को संबोधित करते हुए माले राज्य स्थायी कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के गलत दबाव के सामने हेमंत सोरेन झुकने के बजाय जेल जाना पसंद कर करोड़ों झारखंडियों के सम्मान को बढ़ाया है. गैर भाजपा सरकारों को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दबाव बनाकर राज्य की सत्ता को हड़पने की साजिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-आजसू छात्र संघ ने किया मारवाड़ी महिला कॉलेज में तालाबंदी
राज्य की सत्ता हड़पने की साजिश : भुवनेश्वर केवट
माले नेता ने कहा कि यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है. भाकपा माले केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ लड़ती रहेगी. वहीं माले के प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार की मशीन है. इसका कमल भ्रष्टाचार की कीचड़ में ही खिलती है. अघोषित आपातकाल थोपने के खिलाफ अब झारखंड में आंदोलन तेज होगा. प्रतिवाद कार्यक्रम में बिशुन यादव, योगेश्वर साहू, किशन मोदी, चिंतामणि पासवान, महेश पासवान, मेल टुडू, सीताराम पासवान, राजू प्रसाद, हीरालाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-बेरमो : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में लालपनिया में बंद असरदार