Koderma: झारखंड राज्य किसान सभा (एआईकेएस) और अखिल भारतीय किसान महासभा (एआईकेएम) ने सोमवार को शहर के गांधी चौक पर मोदी सरकार का पुतला दहन किया. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ये किसान संगठन जमा हुए. किसानों ने किसान विरोधी कानून को वापस लेने और मांगों पर सरकार से समझौते और एक वर्ष तक चले किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद एमएसपी पर कानून बनाने सहित अन्य मांगों पर मोदी सरकार द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने को लेकर पुतला दहन कर देशव्यापी विश्वासघात दिवस मनाया. इसे लेकर संगठनों ने पंजाब होटल के पास से कोडरमा बाजार होते हुए एक जुलूस निकाला. इसमें संगठनों ने धोखेबाज मोदी सरकार हाय हाय, किसानों से किया हुआ वादा पूरा करो, फसलों पर एमएसपी लागू करो के नारे लगाए. किसान सभा के नेता असीम सरकार ने कहा कि एक बार फिर देश के किसानों के साथ धोखा हुआ है. भारत सरकार के 9 दिसंबर के जिस पत्र के आधार पर किसान आंदोलन को स्थगित किया गया था, सरकार ने उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया है. आंदोलन के दौरान हुए केस को तत्काल वापस लेने और शहीद परिवारों को मुआवजा देने के वादे पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें- मोरहाबादी">https://lagatar.in/morhabadi-shopkeepers-association-started-camping-campaign-leaving-home-and-took-to-the-road-with-family/">मोरहाबादी
दुकानदार संघ ने डेरा डालो अभियान किया शुरू, घर छोड़ परिवार संग सड़क पर उतरे केंद्र सरकार जल्द वादा पूरा करे
कहा कि एमएसपी के मुद्दे पर सरकार ने कमेटी के गठन की कोई घोषणा नहीं की है. इसलिए पूरे देश के किसानों ने आज विश्वासघात दिवस मनाने का फैसला लिया है. कहा कि केंद्र सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा लेना बंद करे. माले नेता अशोक यादव ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द वादा पूरा करे, अन्यथा किसानों के पास आंदोलन को दोबारा शुरू करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा. कार्यक्रम में परमेश्वर यादव, महेंद्र तुरी, मुकेश यादव, नरेश सिंह, मंसूर आलम, शिवनारायण यादव, विजय सिंह, उमा यादव, बहादुर यादव, चांद अख्तर और रामचन्द्र साव सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश">https://lagatar.in/modis-taunt-on-akhilesh-he-who-keeps-sleeping-only-he-dreams/">अखिलेश
पर मोदी का तंज- जो सोता रहता है, उसे ही सपने आते हैं [wpse_comments_template]
Leave a Comment