ठाकुर ने राज्यसभा">https://navbharattimes.indiatimes.com/topics/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A4%BE">राज्यसभा
में प्रश्नकाल के दौरान जवाब में यह जानकारी दी. ठाकुर ने बताया कि रिजर्व बैंक, सेबी और अन्य नियामक संस्थाओं के पास क्रिप्टोकरेंसी को सीधे नियमित करने के लिए कोई कानूनी ढांचा नहीं है. क्रिप्टोकरेंसी न तो मुद्रा हैं, न ही संपत्ति और न ही सिक्योरिटीज. मौजूदा कानून इससे निपटने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. सरकार ने इस संबंध में एक समिति का गठन किया. डाउनलोड करें "लगातार" एप, एक क्लिक पर पाएं ताजातरीन खबरें - https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news">https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news">https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news
जल्द ही केंद्र सरकार लायेगी बिल
समिति इस क्रिप्टोकरेंसी में अपनी रिपोर्ट दी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बिल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसे जल्द ही मंत्रिमंडल के पास पारित करने के लिए भेजा जायेगा. इसे भी पढ़े: यूपी">https://lagatar.in/up-police-attack-at-night-liquor-mafias-brother-killed-in-the-morning-encounter-remembered-vikas-dubey-incident/25718/">यूपी: रात में पुलिस पर हमला, सुबह एनकाउंटर में शराब माफिया का भाई ढेर, विकास दुबे कांड याद आया
बीमा कवर 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया
उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों में खाते रखने वाले लोगों के पैसे सुरक्षित हैं. 98.5 फीसदी लोगों ऐसे हैं जिनका खाते में पांच लाख रुपये से कम रकम जमा है. पहले लोगों को जमा बीमा कवर सिर्फ एक लाख रुपये ही मिलता था, लेकिन इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. यह प्रावधान सहकारी बैंकों पर भी लागू होते हैं.
इसे भी पढ़े:शेयर">https://lagatar.in/stock-market-in-range-sensex-breaks-50-points-nifty-drops-7-points/25725/">शेयर
बाजार दायरे में, सेंसेक्स 50 अंक टूटा, निफ्टी 7 अंक लुढ़का
कमर्शियल बैंकों का NPA 11.18 फीसदी से घटकर 7.49 फीसदी पर
वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि कमर्शियल बैंकों में पहले NPA 11.18 फीसदी था, जो कम होकर 7.49 फीसदी हो गया है. सरकार ने पिछले छह वर्षों में विभिन्न कदम उठाये हैं. इनमें बैंकों का पुन: पूजीकरण करना, बैंकिंग प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही लाना शामिल है. विभिन्न ऋणों के लिए एसेट क्वालिटी का रिव्यू किया जा रहा है. इसे भी पढ़े:ग्रामीण">https://lagatar.in/gang-exposed-for-stealing-high-tension-wire-from-rural-areas-four-arrested/25720/">ग्रामीणइलाकों से हाईटेंशन तार की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार
एक साल में GST वेबसाइट की त्रुटियों की संख्या में कमी
ठाकुर ने बताया कि अभी भारत में लगभग 92 कंपनियां रजिस्टर्ड हैं.इनमें से 80 कंपनियां सक्रिय रूप से यहां काम कर रही हैं. पिछले एक साल में GST वेबसाइट की त्रुटियों की संख्या में कमी आयी है. इस संबंध में दर्ज की गयी शिकायतों की संख्या कम होकर केवल 0.03 फीसदी रह गयी है. इसे भी पढ़े:अरविंदो">https://lagatar.in/arvindo-society-honored-27-teachers-of-bokaro/25716/">अरविंदोसोसायटी ने बोकारो के 27 शिक्षकों को किया सम्मानित
GST करदाताओं की संख्या 1.26 करोड़ के पार
अब एक साथ 3 लाख से अधिक लोग इसका उपयोग कर सकते हैं. एक दिन में सबसे ज्यादा रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या 23.86 लाख पहुंच गयी थी. वहीं एक दिन में सबसे अधिक भुगतान 9.55 लाख से अधिक था. GST संबंधी सक्रिय करदाताओं की कुल संख्या 1.26 करोड़ है. इसे भी पढ़े:रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-has-imposed-a-fine-of-three-lakh-77-thousand-rupees-from-the-businessmen-for-violating-the-rules/25703/">रांचीनगर निगम ने नियमों का उल्लंघन करने पर व्यवसायियों से तीन लाख, 77 हजार रुपये का जुर्माना वसूला

Leave a Comment